कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता...जब तक तुम खुद से ना हार जाओ


सुल्तान एक ऐसी फिल्म है जिसमे आपको 12 मसाले में 13 स्वाद मिलेगा| सुल्तान एक रेसलर की कहानी है जिसमे आपको सुल्तान अली खान (सलमान खान ) के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन से गुजरती कहानी देखने को मिलेगी | आरफा (अनुष्का शर्मा) एक रेसलर कोच की बेटी बनी हैं जो रेसलिंग करती है | और उसकी मुलाकात सुल्तान से होती है | सुल्तान आरफा को देख के रेसलर बनना चाहता है और कहता है एक डॉक्टर की शादी डॉक्टर से, एक रेसलर की शादी रेसलर से होनी चाहिए | फिल्म में बहुत सारे मोड़ आते है, जो सुल्तान अली खान के इधर उधर घुमती है | और कैसे ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट अपने इज्जत ,प्यार और परिवार के लिए लड़ता है | आकाश ओबेरॉय (अमित साध) जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट खेल के फाउंडर रहते है, और फ़तेह सिंह (रणदीप हूडा) मिक्स्ड मार्शल आर्ट के कोच की भूमिका में नज़र आये हैं |

फिल्म में सलमान खान , अनुष्का शर्मा और बाकि कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है | सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने हरयाणवी भाषा का अच्छा प्रयोग किया है | सभी कलाकारों ने अपने अभिनय का बल दिखाया है | बात चाहें कुकरेजा कुकर के विक्की की हो या फिर सुल्तान के करीबी दोस्त गोविन्द की हो ,सुल्तान फिल्म में सभी कलाकारों का कुछ ना कुछ खास रोल है जो की इस फिल्म की विशेषता है |

फिल्म का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है जो की बहुत शानदार है | लोगों ने बहुत पसंद किया है | फिल्म का बैकग्राउंड संगीत भी अच्छा है , और शीर्षक गाना “ऊपर अल्लाह निचे धरती बीच में तेरा जूनून अरे सुल्तान” का उपयोग पुरे फिल्म में किया गया है, जो लोगों को जोश दिलाता है |
अली अब्बास ज़फर (डायरेक्टर) ने बहुत मेहनत की है ,इस फिल्म में ज़बरदस्त डायरेक्शन का नज़ारा दिखा है | फिल्म के डायलाग, एक्शन, लोकेशन एंड सिनेमेटोग्राफी कमाल की है | सुल्तान में एक्शन सीन का भी नए और अच्छे तरीके से प्रयोग हुआ है |

सुल्तान 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म है, फिल्म में एडिटिंग का काम और भी हो सकता था |

अगर आपने इस साल कोई अच्छी कहानी वाली फिल्म नहीं देखी है, जिसमे आपको प्यार, खेल और इमोशन न मिला हो तब आप सुल्तान देखने जरुर जाए आपको पसंद आएगी | इस फिल्म में बहुत सारे मेसेज है जो आपको दिल से जोड़ देगी और आप खुद को फिल्म में महसूस करेंगे | सलमान के फैन के लिए यह एक अमृत फिल्म है |

   लेखक अमृत प्रिये -‘पि. आर प्रोफेशनल्स’ 

Comments

Popular Posts