T20 से वनडे को खतरा



पिछले 30 वर्षों के इतिहास को बदलते हुए इस बार एशिया कप T20 प्रारूप में खेला जायेगा |  इस T20 एशिया कप का उद्घाटन मैच 24 फ़रवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच बांग्लादेश की सरजमीं शेरे-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा और निर्णायक मैच 5 मार्च को इसी मैदान पर खेला जायेगा| इस बार एक और नया परिवर्तन भी किया गया जिसमे की एशिया की पाँच टीमे भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, और बांग्लादेश के अलावा पहली बार संयुक्त अरब अमीरात हिस्सा ले रही है |

यह निर्णय, T20 फार्मेट में दर्शकों के बढ़ते जूनून/दिलचस्पी को देखते हुए और साथ ही साथ इसी वर्ष मार्च-अप्रैल में होने वाले छठे T20 विश्वकप को मद्देनज़र रखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) द्वारा लिया गया है| आमतौर पर इससे पहले एशिया कप 50-50 ओवरों का होता था| मेरा मानना है कि एशिया कप को वनडे फार्मेट में न खिलाकर T20 फार्मेट में खिलाना एक तरह से एकदिवसीय क्रिकेट मैच को अलविदा कहने के बराबर है क्योंकि इस फैसले से साफ़ जाहिर होता है कि ICC, T20 फार्मेट को ज्यादा बढ़ावा देना चाहता है| ऐसे में यह, फैसला टेस्ट और एकदिवसीय मैचों के बल्लेबाजों में जो पहले सैंयम और धैर्य देखने को मिलती थी वो अब नही मिल सकेगा| भले ही चौको और छक्को की बरसात देखने को मिल रही है लेकिन कहीं न कहीं टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट का वो रोमांच, शायद अब ख़त्म होते जा रहा हैं| यह फैसला किस हद तक सही है आने वाला वक्त ही बताएगा|

इस समय भारतीय टीम के हौसले काफी बुलन्द है और हो भी क्यों न| हाल ही में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर T20 के तीन मैचों की श्रंखला में 3-0 क्लीन स्वीप किया और भारत ने अपनी ही सरजमीं पर T20 के तीन मैचों के श्रृखला में श्रीलंका को 2-1 से हराया हैं| ICC का यह फैसला भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि अगले महीने मार्च में T20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है और ऐसे में भारत को इस T20 2016 एशिया कप के ख़िताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है|

हमारे न्यूज चैनलों के मुताबिक भारत अभी से ही विजेता है क्योंकि हर न्यूज़ चैनल भारत की तारीफों के पुल बांधे जा रहे है|     


     लेखक सदाम हुसेन, एग्जीक्यूटिव पि. आर प्रोफेशनल्स’

Comments

Popular Posts