‘पि.आर’ का पंचनामा


फ़िल्मी दुनिया से थोड़ा हट के आज पि आर का पंचनामा करने जा रहा हूँ | वैसे तो पि आर की परिभाषा सबने अपने अपने स्तर से अच्छी की हैं फिर भी मेरी नज़र में ‘दिमाग ठंडा और जुबान मीठी ’ हो तो आप इसमें अपनी भविष्य की संभावनाए टटोल सकते हैं | भाषाओँ पर आपकी पकड़ ,न्यूज़ वैल्यू की समझ ,मीडिया से अपने मुताबिक स्टोरीज/ इंटरव्यू करवाना और प्रेस रिलीज़ लिखना इसकी अन्य विशेषताए हैं | चलिए आपको एक तथ्य से रूबरू कराता हूँ जिससे आप एक बार तो जरुर इस एरिया में अपना करियर बनाने को सोचेंगे | 

पब्लिक रिलेशन इंडस्ट्री भारत में बहुत कम समय में काफी तेजी से प्रगति की है और इसका भविष्य भी उज्जवल है । गौर करने वाली बात ये भी है की यह न केवल मेट्रोपोलिटन सिटीज में, बल्कि मध्यम वर्गीय शहरों में भी तेजी से अपने पैर पसार रही है , यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में युवा इस ओर आकर्षित हो रहे हैं और आज पब्लिक रिलेशन, एक इंडस्ट्री के रूप में हमारे सामने है।


ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में करियर बनाना एक सही कदम होगा | 2016 तक इस क्षेत्र में 16.7 प्रतिशत नौकरियों की संभावनाएँ बढने के आसार हैं। मतलब 2016 तक तकरीबन 50 लाख लोगों की माँग बढेगी। वहीं  एक अन्य सर्वे एजेंसी ‘ओ-नेट ऑनलाइन’ की रिपोर्ट यह बतलाती है कि पीआर के क्षेत्र में 2016 तक देश में तकरीबन 20 प्रतिशत माँग बढेगी तथा 2,43000 नौकरीपेशा लोगों के अतिरिक्त 61000 लोगों की आवश्यकता पडेगी । बात अगर करियर ग्रोथ की हो गयी तो सबके जुबान पे दूसरा सवाल वेतन को लेकर होता हैं और आप यह जान कर अचंभित होंगे की वेतन का ग्रोथ रेट इस इंडस्ट्री के ग्रोथ रेट से भी ज्यादा हैं | शुरुआत में आप 10 हज़ार के आस पास से  शुरुआत कर सकते हैं और दो साल के अन्तराल में ही 40 से 50 तक भी पहुच सकते हैं | 

इस क्षेत्र में वेतन काफी हद तक आपके काम करने के तरीके और क़ाबलियत पे निर्भर करता हैं | व्यावसायिक जगत, विज्ञापन कंपनियों, सरकारी व प्राइवेट कंपनियों, टूरिस्ट रिजॉर्ट, होटल, बैंक व वित्तीय संस्थान, गैर सरकारी संस्थाओं, प्राइवेट कंसलटेंसी फर्म, मीडिया,मेडिकल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में भी रोजगार के ढेरों अवसर मौजूद हैं। अब तो शायद मैं बोल ही सकता हूँ की अगर आप विभिन्न क्षेत्र  के बारे में जानने की जिज्ञासा रखते हो तो पि आर आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं | हर दिन कुछ नया करने की उत्सुकता आपको इस जगत में काफी कुछ दिला सकता हैं | इसके अलावा आजकल देश में विदेशी निवेश के चलते और कई एमएनसी के आने से आपके पास जॉब्स के बहुत सारे विकल्प खुले हुए हैं | अंततः मैं एक और भ्रांति दूर करने जा रहा हूँ की पि आर इंडस्ट्री में लडकियों का ज्यादा ग्रोथ रेट हैं | यह विश्व की एक मात्र ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ लड़के और लडकियों के लिए समान अवसर उपलब्ध हैं | हम सब जो मस्ती और माँ बाप के सिखाये हुए चीजों को बचपन से करते आ रहें उसको आगे बढाने और प्रोफेशनली करने का एक मात्र माध्यम पि आर ही हैं | अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा की इतने सारे खूबियाँ जानने के बाद कितने सारे लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं |

इस लेख के लेखक गौरव गौतम, प्रबंधक पि. आर प्रोफेशनल्स’ है!

Comments

Popular Posts